RBI CIBIL Score New Rule:वर्तमान समय में सभी को लोन लेने की आवश्यकता पड़ती ही रहती है ! लोन लेने में हमेशा CIBIL Score हमारे लिए सहायक होता है ! लेकिन हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक की तरफ से सिविल स्कोर को लेकर नया फैसला सामने आया है ! आरबीआई के पास आ रही लगातार क्रेडिट स्कोर को लेकर शिकायत की वजह से यह फैसला लिया गया है ! कई बार लोग कम CIBIL Score होने की वजह से लोन नहीं ले पाते हैं ! ऐसे ही कई परेशानियां की वजह से यह फैसला लिया गया है !
आने वाले समय में लोन लेने की सोच रहे हैं या आपने कोई लोन पहले से ही ले रखा है ! तो आपके लिए भी यह नया नियम जानना बेहद आवश्यक है ! इस आर्टिकल में आपको आरबीआई द्वारा सिविल स्कोर पर लिए गए नए नियम की पूरी जानकारी मिलने वाली है ! नए नियम के लागू होने के क्या फायदे हैं और क्यों यह नियम लागू करना जरूरी था आदि सारी जरूरी जानकारी आपको यहां मिलने वाली है ! RBI CIBIL Score New Rule
Table of Contents
जाने क्या होता है CIBIL Score
भारतीय रिजर्व बैंक के अनुसार हर व्यक्ति का सिविल स्कोर अच्छा होना बेहद आवश्यक होता है ! अगर आप अपने CIBIL Scoreको बेहद मैनेज करके रखते हैं , तो आपको लोन बैंक की तरफ से बिना किसी परेशानी के जल्द से जल्द मिलता है ! अपना सिविल स्कोर अच्छा बना कर रखने के लिए आपको डिफॉल्ट पेमेंट से बचकर रहना होता है ! आसान भाषा में समझे तो आपने अगर कोई लोन ले रखा है तो आप उसकी EMI को समय से भुगतान करें ! RBI CIBIL Score New Rule
अगर आप EMI को समय से भुगतान नहीं करेंगे तो आपका सिविल स्कोर नेगेटिव में जाएगा , जो आपके लिए अच्छा नहीं होता ! इसलिए हमें समय से EMI को भुगतान करना चाहिए ! सिविल स्कोर 3 अंकों की संख्या है जो 300 से 900 के बीच होती है ! यह संख्या आपके क्रेडिट हिस्ट्री को दर्शाता है !
Aadhar Card Cancel : मृत्यु के बाद कैसे रद्द कराएं व्यक्ति का आधार कार्ड जाने पूरी जानकारी
तीन अंको का यह स्कोर आपके पिछले लोन या क्रेडिट कार्ड के भुगतान समय पर किए गए हैं या नहीं किए गए हैं, यह सब बताता है ! सिविल स्कोर आपको कई जगह मदद करता है ! बैंक और NBFC इस स्कोर के आधार पर लोन देने का फैसला करते हैं! अगर आपका स्कोर 750 या उससे अधिक है, तो लोन आसानी से मिल सकता है ! लेकिन अगर स्कोर 600 से कम है, तो आमतौर पर बैंक लोन देने से मना कर देते हैं! RBI CIBIL Score New Rule
15 दिन में करना होगा अपडेट CIBIL Score
भारतीय रिजर्व बैंक की तरफ से लिए गए नए नियम के अनुसार अब ग्राहकों को CIBIL Score 15 दिन में ही अपडेट करना होगा ! नए नियमों के अनुसार सरकार ने वित्तीय संस्थानों को खास निर्देश दिए हैं ! इन निर्देशों के अनुसार अब उन्हें ग्राहकों का सिविल स्कोर समय-समय पर अति आवश्यक होगा !आरबीआई के गवर्नर ने भी इस बात की घोषणा की है कि 15 दिन में सिविल स्कोर अपडेट होना चाहिए ! ऐसा इसलिए आवश्यक है कि ग्राहकों के सिविल स्कोर समय-समय पर अपडेट होता रहे और पूरी जानकारी मिलती रहे ! RBI CIBIL Score New Rule
RBI CIBIL Score New Rule के फायदे
सिविल स्कोर को लंबे समय तक वित्तीय संस्था के लिए बेहतर करना जरूरी है ! इसके कुछ तरीके हैं जिन्हें अपनाने के बाद आप अपने सिविल स्कोर को बेहतर बना सकते हैं ! जैसे कि सभी EMI और क्रेडिट कार्ड बिल को समय से चुका देना ! क्रेडिट कार्ड की सीमा का ज्यादा उपयोग न करें !
जरूरत ना होने पर एक साथ कई लोन के लिए आवेदन पत्र ना दें ! यदि आप इन कुछ बातों को ध्यान में रखेंगे तो , आपको बैंक की तरफ से किसी भी प्रकार का लोन लेने से कभी भी परेशानी नहीं होगी ! अगर आप अपना सिविल स्कोर अच्छा रखते हैं और अपडेटेड रखते हैं तो आपको बैंक की तरफ से बिना किसी परेशानी के आसानी से लोन मिल सकता है ! RBI CIBIL Score New Rule
Leave a Reply