Tiktok Latest News: 5 साल बाद unblocked हुई वेबसाइट आखिर भारत से हट गया Tiktok से Ban, जाने पूरी खबर

Tiktok Latest News: सोशल मीडिया पर इन दोनों Tiktok की भारत में वापसी की अफवाहें काफी फैल रही हैं! दावा किया जा रहा है कि Tiktok पर लगाया हुआ Ban अब हट गया है! लेकिन हाल ही में सरकार की तरफ से Tiktok से बैन हटाने के आदेश को लेकर चौका देने वाली खबर आई है!

सोशल मीडिया के जमाने पर हर कोई अपने मोबाइल फोन में रील देखना पसंद करता है,रील बना रहा है देख रहा है! लेकिन जब रील नहीं थी तब एक चीनी एप्प का काफी बोलबाला था और भारत में यह ऐप काफी पसंद भी किया जा रहा था! इसके लाखों यूजर्स से लेकिन करोना लॉकडाउन के बाद ही टिकटॉक का अस्तित्व भारत में खत्म हो गया! पिछले 5 सालों से टिक टॉक भारत में बैन है!

Tiktok Latest News

लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि भारत से टिकटोक पर बैन हटा दिया गया है! टिकटोक एप और उसकी वेबसाइट अनब्लॉक हो चुकी है! और अब लोग आसानी से टिक टॉक पर भी वीडियो बनाकर पैसा कमा सकते हैं! इस तरह के कई दावे सोशल मीडिया पर किए जा रहे हैं!लेकिन क्या यह वाक्य में सच है या नहीं आई जानते हैं पूरी सच्चाई Tiktok Latest News

5 साल पहले टिक टॉक की वेबसाइट को भारत में ब्लॉक कर दिया गया था! लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया पर इसके अनब्लॉक होने की खबरें काफी तेजी से फैल रही है! सोशल मीडिया यूजर्स लगातार पोस्ट कर कर दावा कर रहे हैं की टिकटोक को आधिकारिक रूप से भारत में फिर से इस्तमाल किया जा सकता है! इसकी वापसी की अटकलें काफी तेज हो गई है और लोगों को लग रहा है कि अब रील की तरह ही टिक टॉक पर भी उनकी वीडियो दोबारा से बनाने का मौका उन्हें मिलेगा!

सरकार ने दिया यह जवाब

भारत सरकार ने चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिक टॉक से जुड़ी खबरों पर लगातार आ रही सोशल मीडिया की खबरों पर सफाई दी है! सरकार ने कहा है कि टिकटोक से रोक हटाने का कोई किसी की किसी की तरह का कोई आदेश जारी नहीं किया गया है! सरकार के सूत्रों ने कहा है कि भारत सरकार से टिकटोक पर लगी रोक को हटाने की कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है! यह खबर झूठी और भ्रामक है! कुछ लोगों द्वारा टिक टॉक वेबसाइट तक पहुंचने के सक्षम होने के दावे तथा सामने रिपोर्ट सामने आने लगी है! लेकिन आपको बता दे की टिकटोक का मोबाइल एप गूगल प्ले स्टोर या एप्पल प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं है!Tiktok Latest News

जाने क्यों हुआ था टिकटोक बैन

कोरोना काल में टिक टॉक का काफी बोलबाला था! हर कोई टिकटोक को इस्तमाल कर कर अपनी वीडियो बना रहा था फेमस हो रहा था! जून 2020 में भारत ने गलवान घाटी में भारत चीन सैनिक टकराव् के बाद टिकटोक सहित 59 चीनी एप्स पर बैन लगा दिया था! सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा और डाटा गोपीता के आधार पर यह फैसला लिया था! उसे समय टिकटोक काफी फेमस था और हर कोई उसे पर शॉर्ट वीडियो बना रहा था! Tiktok Latest News

सोशल मीडिया पर हो रही है टिकटोक की वापसी की चर्चा टिकटोक वापसी की चर्चा लोगों के मन में अब यह सवाल उठ सकता है कि आखिर सोशल मीडिया पर इस तरह की अफवाहें क्यों उड़ाई जा रही है! दरअसल इसकी असल वजह भारत और चीन के बीच रिश्तों में आई मिठास को बताया जा रहा है!

अमेरिका,भारत पर लगाए गए टैरिफ को लेकर तकरार के बीच भारत और चीन के रिश्ते काफी सुधरने लगे हैं! इसलिए इस तरह की अटकने सामने आने लगी है! ऐसे में लोगों को लग रहा है कि अब जब भारत और चीन के रिश्ते सामान्य होने लगे हैं! तो ऐसे में टिकटोक पर से लगा बैन भी है हट सकता है मगर सरकार की तरफ से अभी तक किसी भी तरह का दवा नहीं किया गया है!Tiktok Latest News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related posts