Nepal Bans Social Media: Facebook, WhatsApp, YouTube समेत 26 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लगा बैन! जानिए पीछे की बड़ी वजह

Nepal Bans Social Media: 5 सितंबर 2025 नेपाल सरकार ने एक चौंकाने वाला फैसला लेते हुए देश में Facebook, Instagram, WhatsApp, YouTube, X( Twitter), Reddit, LinkedIn समेत कुल 26 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को बैन कर दिया है । यह कदम उन कंपनियों के खिलाफ उठाया गया है जिन्होंने नेपाल के संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय में रजिस्ट्रेशन नहीं कराया था ।

सरकार ने 28 अगस्त को सभी सोशल मीडिया कंपनियों को 7 दिन की डेडलाइन दी थी, जिसके तहत उन्हें नेपाल में अपना रजिस्ट्रेशन कराना था । लेकिन Meta, Alphabet और अन्य दिग्गज कंपनियों ने इस निर्देश को नजरअंदाज कर दिया ।

कौन- कौन से ऐप्स हुए बैन?Nepal Bans Social Media

Nepal Bans Social Media ब्लॉक किए गए ऐप्स Facebook, Instagram, Messenger, YouTube, X, Reddit, LinkedIn, फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप, यूट्यूब, X( ट्विटर), रेडिट और लिंक्डइन जैसे और कई एप्प को बैन किया गया है ।

Baaghi 4 box office collection day1: बॉक्स ऑफिस पर ‘Baaghi 4’ का बवाल, टाइगर श्रॉफ ने ‘The Bengal Files’ और ‘Mahaavatar Narasimha’ को दी पटखनी

क्यों लिया गया ये फैसला?

नेपाल सरकार ने ‘ Managing the Use of Social Networks, 2023 Act’ के तहत सभी सोशल मीडिया रजिस्ट्रेशन कराएं! उन्होंने बताया कि कि कंपनियों द्वारा रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरी करने के बाद उनकी सेवाएं बहाल कर दी जाएंगी । क्या है असर?Nepal Bans Social Media इस फैसले से नेपाल के 7 मिलियन से ज्यादा युवा, जो विदेशों में पढ़ाई या नौकरी कर रहे हैं, प्रभावित हो सकते हैं । इस तरह का फैसला निजी स्वतंत्रा पर सवाल उठाता है ।

विरोध और प्रतिक्रिया

Nepalese intelligencers Federation और कई डिजिटल राइट्स ग्रुप्स ने इस फैसले को अत्यधिक सेंसरशिप करार देते हुए तुरंत वापस लेने की मांग की है । वहीं सरकार का कहना है कि रजिस्ट्रेशन पूरा होते ही प्लेटफॉर्म्स को फिर से चालू कर दिया जाएगा यह बैन सिर्फ एक तकनीकी मामला नहीं, बल्कि डिजिटल स्वतंत्रता बनाम डिजिटल संप्रभुता की लड़ाई का संकेत है । क्या नेपाल का यह कदम बाकी देशों के लिए मिसाल बनेगा या विवादों में घिर जाएगा आने वाला वक्त बताएगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related posts