Khan Sir Gmail statement: Gmail बंद हुआ तो भारत थम जाएगा! जानिए कितनी सच्चाई है इस बयान में

Khan Sir Gmail statement : पटना के चर्चित शिक्षक खान सर एक बार फिर अपने बयान को लेकर चर्चा में हैं । हाल ही में वायरल हुए एक वीडियो में उन्होंने कहा कि अगर अमेरिका और भारत के रिश्ते बिगड़ते हैं, तो अमेरिका भारत में Gmail सर्विस बंद कर देगा, जिससे UPI, WhatsApp, Facebook और स्मार्टफोन तक काम करना बंद हो जाएगा । लेकिन क्या वाकई ऐसा हो सकता है? आइए तथ्यों की रोशनी में इस दावे की पड़ताल करते हैं ।

क्या Gmail बंद होने से UPI रुक जाएगा?

UPI को संचालित करने वाली संस्था NPCI पूरी तरह भारतीय डेटा सेंटर्स पर आधारित है । इसका Gmail या Google से कोई सीधा संबंध नहीं है । UPI ऐप्स जैसे PhonePe, Paytm, Google Pay मोबाइल नंबर और बैंक अकाउंट से चलते हैं, न कि Gmail से । इसलिए Gmail बंद होने पर भी UPI सेवाएं जारी रहेंगी ।Khan Sir Gmail statement

Nepal Bans Social Media: Facebook, WhatsApp, YouTube समेत 26 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लगा बैन! जानिए पीछे की बड़ी वजह

क्या बिना Gmail स्मार्टफोन नहीं चलेगा?

स्मार्टफोन को सेटअप करने के लिए ईमेल आईडी की जरूरत होती है, लेकिन जरूरी नहीं कि वह Gmail ही हो । Outlook, Yahoo जैसे विकल्प भी मौजूद हैं । Gmail बंद होने से कुछ यूजर्स को परेशानी हो सकती है, लेकिन फोन पूरी तरह बंद नहीं होगा।

क्या WhatsApp और Facebook भी बंद हो जाएंगे?

WhatsApp अकाउंट बनाने के लिए सिर्फ फोन नंबर और OTP की जरूरत होती है । Gmail का इसमें कोई रोल नहीं है । Facebook पर भी आप किसी अन्य ईमेल या मोबाइल नंबर से लॉग इन कर सकते हैं । इसलिए Gmail बंद होने से ये ऐप्स प्रभावित नहीं होंगे।Khan Sir Gmail statement

🇺🇸 क्या अमेरिका के राष्ट्रपति Gmail को भारत में बैन कर सकते हैं?

Gmail एक Google का प्रोडक्ट है और इसे भारत में बंद करने का अधिकार या तो भारत सरकार के पास है या फिर खुद Google के पास । अमेरिका की सरकार विशेष परिस्थितियों में कुछ कदम उठा सकती है, लेकिन Gmail को किसी देश में बंद करना उनके अधिकार क्षेत्र से बाहर है।

Khan Sir Gmail statement

खान सर का बयान भले ही सनसनीखेज हो, लेकिन तकनीकी और कानूनी रूप से यह दावा तथ्यहीन है । Gmail बंद होने से कुछ असुविधाएं जरूर हो सकती हैं, लेकिन भारत की डिजिटल सेवाएं जैसे UPI, WhatsApp, और स्मार्टफोन पूरी तरह बंद नहीं होंगे । भारत जैसे बड़े डिजिटल बाजार में विकल्पों की कोई कमी नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related posts