Amrita Singh Saif Ali Khan Divorce Reason: बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा अमृता सिंह ने 80 के दशक में फिल्म ‘बेताब’ से डेब्यू किया था। इस फिल्म में सनी देओल के साथ उनकी जोड़ी सुपरहिट साबित हुई और अमृता रातों-रात स्टार बन गईं। करियर के पीक पर होते हुए भी उन्होंने अपने से 12 साल छोटे नवाब सैफ अली खान से 1991 में अचानक शादी कर सबको चौंका दिया। लेकिन ये रिश्ता साल 2004 में टूट गया और दोनों का तलाक हो गया।

बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस अमृता सिंह ने फिल्म ‘बेताब’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म में सनी देओल के साथ उनकी जोड़ी को लोगो ने बहुत पसंद किया और अमृता रातों-रात स्टार बन गईं। तलाक के बाद अमृत ने फिर अपना घर नहीं बसाया! सैफ अली खान अमृता सिंह और सैफ अली खान की बेटी है और वह भी आज बॉलीवुड में अच्छा खासा पहचान रखती है! एक इंटरव्यू के दौरान अमृता सिंह ने अपने तलाक से जुड़े कई राज खोले!Amrita Singh Saif Ali Khan Divorce Reason
Table of Contents
अमृता-सैफ की लव स्टोरी
अमृता और सैफ की पहली मुलाकात एक फोटोशूट के दौरान हुई थी। कुछ ही मुलाकातों के बाद दोनों करीब आए और बिना परिवार की रजामंदी के शादी कर ली। शादी के बाद अमृता ने फिल्मों से दूरी बना ली और अपने परिवार व बच्चों सारा अली खान और इब्राहिम अली खान को प्राथमिकता दी। बॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता सिंह ने अपने से छोटे 12 साल छोटे एक्टर सैफ अली खान से शादी रचाई! दोनों की पहली मुलाकात एक फोटो शूट के दौरान हुई! सिमी अग्रवाल को दिए गए एक इंटरव्यू के दौरान अमृता सिंह ने अपनी लव स्टोरी सुनाई थी!Amrita Singh Saif Ali Khan Divorce Reason
Post Office FD Scheme 2025: सिर्फ ₹3 लाख की FD करवाने पर मिलेंगे ₹4,14,126, जानिए पूरी कैलकुलेशन!
उन्होंने बताया कि किस तरह सैफ अली खान ने उन्हें डिनर पर चलने के लिए फोन किया! लेकिन एक्ट्रेस ने उन्हें अपने घर पर बुलाया और दोनों ने साथ में डिनर किया! इसके बाद सैफ अमृता के घर से नहीं गए और वह वहीं ठहर गए! पूरे 2 दिन बाद अमृत के घर पर ही रहने के बाद शूटिंग के लिए निकलते हुए सैफ अली खान ने अमृता सिंह से ₹100 उधर भी मांगे थे!Amrita Singh Saif Ali Khan Divorce Reason
दोनों परिवारों और रिश्तेदारों को 1991 में बताया कि हमने शादी कर ली है! शादी के कुछ सालों बाद 1995 में बेटी सारा ने जन्म लिया और 2004 में दोनों की आपसी सहमति से तलाक भी हो गया! शादी के बाद अमृत सिंह ने फिल्मों में काम करना बंद कर दिया था! जिसकी वजह उन्होंने बताई कि मेरी उसे समय प्राथमिकता मेरे बच्चे थे! उन्होंने बताया कि मैं कुछ और करना चाहती थी फिल्म इंडस्ट्री में मेरा मन नहीं था!
Amrita Singh Saif Ali Khan Divorce Reason
तलाक के बाद अमृता सिंह ने एक इंटरव्यू में कहा था “मेरे लिए तलाक उतना बड़ा दुख नहीं था, जितना मेरी मां की मौत थी। उस समय मैं पूरी तरह टूट गई थी। मेरे बच्चे मेरी पहली प्राथमिकता थे और मैं उन्हें परिस्थितियों से हारा हुआ चेहरा नहीं दिखाना चाहती थी।” अमृता ने माना कि शादी न चलने का उन्हें कोई अफसोस नहीं है, क्योंकि 12 साल की शादी से उन्हें दो खूबसूरत बच्चे मिले।
एक्ट्रेस ने आगे अपने इंटरव्यू में बताया की शादी के बाद वह थोड़ी लाभ प्रवाह हो गई थी! खुद पर ध्यान न देने की वजह से उन्हें यह सब सहना पड़ा! लेकिन अब अमृता सिंह खुद पर ध्यान देती हैं और जिम भी जाती हैं उन्होंने अपना 15 किलो वजन भी काम किया! वहीं अमृता ने बताया कि सैफ अली खान शुरू से ही जिम में जाना और खुद पर ध्यान रखना पसंद करते थे!Amrita Singh Saif Ali Khan Divorce Reason
दूसरी शादी पर अमृता का जवाब
इंटरव्यू के दौरान जब उनसे दोबारा शादी करने के बारे में पूछा गया तो अमृता ने कहा “अब मैं 16 साल की तो हूं नहीं। सच कहूं तो मुझे शादी की जरूरत नहीं है। मेरे पास वो सब कुछ है जो एक पति दे सकता है, कुछ चीजों को छोड़कर। मेरे बच्चों के लिए मैं ही सबकुछ हूं।” आवे एक्ट्रेस ने इंडस्ट्री में काम करना दोबारा से शुरू कर दिया है! उन्होंने बताया कि मुझे मेरे खर्चे के लिए और बच्चों की देखभाल के लिए कुछ तो करना ही था!Amrita Singh Saif Ali Khan Divorce Reason
सैफ का बयान और एलिमनी
कुछ समय पहले सैफ अली खान ने भी तलाक के बाद खुलासा किया था कि उन्हें 5 करोड़ रुपये एलिमनी देनी पड़ी। उन्होंने कहा था “मैं शाहरुख खान नहीं हूं, लेकिन मैंने 2.5 करोड़ पहले ही दिए और बाकी भी चुका दूंगा। मैंने बंगला भी दे दिया है। मां-बहन को गालियां और ताने मिले, ये सब मेरे लिए बेहद मुश्किल दौर था।”Amrita Singh Saif Ali Khan Divorce Reason
Leave a Reply