GST cut two wheeler India : GST कम होने से Honda Activa और TVS Jupiter कितना होगा सस्ता? जान पूरी डिटेल

GST cut two wheeler India : हाल ही में केंद्र सरकार की तरफ से GST कम करने का फैसला लिया गया है! 22 सितंबर से नई जीएसटी लागू कर दिए जाएंगे, जो 28 % से घटकर 18% हो जाएगा! नई जीएसटी के तहत स्कूटर मोटरसाइकिल और कारों पर लगने वाले टैक्स को काफी कम कर दिया गया है! नई जीएसटी के अनुसार दो पहिया वाहनों पर कीमत में काफी बदलाव नजर आने वाला है!

GST cut two wheeler India

इससे होंडा एक्टिवा और टीवीएस जूपिटर जैसे लोकप्रिय स्कूटर की कीमतों में काफी बदलाव देखने को मिलेंगे! हाल ही में सरकार की तरफ से किया गया जीएसटी कटौती के बाद ऑटोमोबाइल बाजार में काफी हलचल देखने को मिल रही है ! सरकार की तरफ से GST में कटौती का ऐलान कर दिया गया है!GST cut two wheeler India

इस्लामी गुरु जाकिर नायक को हुआ एड्स, अस्पताल में हुए भर्ती खबर हुई वायरल

नई जीएसटी स्लैब 22 सितंबर से लागू होंगे, इसमें टू व्हीलर वाहनों पर लगने वाली जीएसटी को 28% से18 % कर दिया गया है! पहले के मुकाबले अब दो पहिया वाहन काफी सस्ते दामों पर उपलब्ध होंगे! ऑटोमोबाइल मार्केट में होंडा एक्टिवा और टीवीएस जूपिटर जैसे दो पहिया वाहन है, जिन्हें देश में सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है!

इनकी बिक्री बाकी सभी दो पहिया वाहनों से ज्यादा होती है, ऐसे में जीएसटी कम होने से इनकी कीमतों में काफी बदलाव नजर आएगा! आईए जानते हैं कि जीएसटी घटना से क्या होगी उनकी नई कीमत-GST cut two wheeler India

काजल अग्रवाल की मौत की खबर से मचा हड़कंप, रोड एक्सीडेंट में गई जान सामने आई तस्वीरों की सच्चाई

एक्टिवा और जुपिटर की कीमतों में होगा बदलाव

22 सितंबर से नई जीएसटी की तरह लागू हो जाएंगे जिनके बाद होंडा एक्टिवा की कीमत जो 28% जीएसटी लगने पर 81045था, वह अब 18% जीएसटी के साथ 72940 हो सकती है! वही टीवीएस जूपिटर 110 जिसकी 28% जीएसटी के साथ 78600 की कीमत थी, अब 18 पर्सेंट जीएसटी दर लागू होने के बाद 70770 हो सकती है! जानकारी के अनुसार सुजुकी एक्सेस 125 की कीमत भी काफी कम होगी! पहले की कीमत के अनुसार इस दो पहिया वाहन में 10 से 15000 रुपए तक की कटौती की जा सकती है!GST cut two wheeler India

GST कटौती के बाद दोपहिया वाहनों की नई कीमतें (प्रभावी 22 सितंबर से)

वाहन का नामपुरानी कीमत (28% GST)नई कीमत (18% GST)अनुमानित बचत
होंडा एक्टिवा₹81,045₹72,940₹8,105
टीवीएस जुपिटर 110₹78,600₹70,770₹7,830
सुजुकी एक्सेस 125₹85,000*₹70,000 – ₹75,000*₹10,000 – ₹15,000

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related posts