सोशल मीडिया पर इन दोनों जाकिर नायक को लेकर खबरें तेजी से फैल रही हैं!सोशल मीडिया पर एक पोस्ट काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बताया गया है कि उन्हें ऐड की बीमारी हो गई है! और वह अभी मलेशिया के “Sunway Medical Centre” अस्पताल में भर्ती हैं! इस पोस्ट का दवा सोशल मीडिया “MeghUpdates” हैंडल के द्वारा किया जा रहा है!
जाकिर नायक को हुआ एड्स ?
सोशल मीडिया पर लगातार जाकिर नायक के अस्पताल में भर्ती होने की खबरें फैल रही है! और इस दौरान काफी इस पर बहस भी छिड़ चुकी है! कई यूजर्स इस दावे पर सवाल उठा रहे हैं! जबकि कुछ इस सच मानते हुए प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं! फिलहाल इस दावे की अभी तक किसी भी अधिकारी तौर पर पुष्टि नहीं की गई है !
Red Fort gold theft : धोती में छुपा रहस्य, लाल किले से करोड़ों की चोरी मामले में आरोपी का हुआ खुलासा
ना ही जाकिर नायक या उनके किसी प्रतिनिधि के द्वारा कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है ! सोशल मीडिया पर इस चौका देने वाली खबरों ने लोगों का ध्यान अपनी और खींचा है ! जिसमें बताया जा रहा है कि इस्लामी धर्मगुरु जाकर नीचे को नायक को “Aids” हो गया है ,अभी फिलहाल वह अस्पताल में भर्ती हैं!
इस खबर के फैलने के बाद अभी तक ना जाकिर नायक की तरफ से और ना ही उनके किसी प्रतिनिधि की तरफ से कोई खबर सामने आई है! जाकीर नायक एक अंतरराष्ट्रीय चर्चित इस्लामी वक्त है वह अपने धार्मिक भाषणों और भैंस के लिए काफी प्रसिद्ध है! भारत में उनके खिलाफ कई कानूनी मामले भी दर्ज किया जा चुके हैं, इसके बाद जाकिर मलेशिया में रह रहे हैं!
Leave a Reply