Neha Singh Rathore viral video : सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें महिला पुलिसकर्मियां एक युवती के साथ गाड़ी में मारपीट करती दिख रही हैं। कई लोग इसे भोजपुरी की मशहूर गायिका नेहा सिंह राठौर से जोड़ रहे हैं और दावा कर रहे हैं कि उनकी पुलिस से झड़प हो गई।
भाजपा सरकार की आलोचक लोक गायिका नेहा सिंह राठौड़ से जुड़ा हुआ एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है इस वीडियो में दावा किया जा रहा है कि पुलिस से झड़प करती वही महिला कोई और नहीं नेहा सिंह राठौड़ हैं
Neha Singh Rathore viral video
क्लिप में देखा जा सकता है कि महिला पुलिसकर्मी एक युवती को पकड़कर पेट में मुक्के मार रही हैं और जोरदार झड़प हो रही है। इसी वीडियो को सोशल मीडिया सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए शेयर किया गया है! वायरल हो रही है वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिस की गाड़ी में महिला पुलिस कर्मी एक युवती के साथ हाथापाई कर रही है!
Rupee vs Dollar : डॉलर की बादशाहत हिली, रुपया बना रिंग का असली पहलवान दो दिन में दिखाई दमदार ताकत
दोनों के बीच विवाद होता हुआ दिखाई दे रहा है! और इस दौरान महिला पुलिसकर्मी इस युवती के साथ मारपीट करती हुई दिखाई दे रही हैं! मारपीट के दौरान मुक्के भी मारे गए! सोशल मीडिया पर इस वीडियो को काफी शेयर किया जा रहा है और यह दवा किया जा रहा है की वीडियो में दिखाई दे रही महिला कोई और नहीं बल्कि भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर सिंगर नेहा सिंह राठौड़ हैं!Neha Singh Rathore viral video
दिल्ली में का बा 🤡
— 𝓟𝓻𝓪𝓿𝓮𝓼𝓱 •𝓚𝓾𝓶𝓪𝓻 •𝓗𝓲𝓷𝓭𝓾 (@PraveshPin29169) August 13, 2025
😂👏🏻👏🏻👏🏻 pic.twitter.com/OFy8yEbDi7
नेहा सिंह राठौर ने इस मामले को लेकर कहा
‘यूपी में का बा’ गाकर चर्चा में आईं और अक्सर सरकार पर सवाल उठाने वाली नेहा सिंह राठौर ने इस पर तुरंत प्रतिक्रिया दी। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए लिखा —
मेरी पुलिस के साथ कोई झड़प नहीं हुई है.
— Neha Singh Rathore (@nehafolksinger) August 14, 2025
मैं अपने घर में सुरक्षित हूँ.
अफ़वाह न फैलाएँ.
“मेरी पुलिस से कोई झड़प नहीं हुई है। मैं घर पर सुरक्षित हूं। कृपया अफवाह न फैलाएं।” जानकारी के मुताबिक, यह घटना डॉग लवर्स के एक प्रदर्शन के दौरान की है। महिला पुलिसकर्मियों और एक प्रदर्शनकारी युवती के बीच बहस हुई, जो बाद में हाथापाई में बदल गई।Neha Singh Rathore viral video
वायरल वीडियो में दिखाई दे रही युवती वही प्रदर्शनकारी है, न कि नेहा सिंह राठौर। ये मामला एक बार फिर साबित करता है कि बिना जांच-परख के सोशल मीडिया पर फैलाई गई अफवाह कितनी जल्दी सच मान ली जाती है। नेहा सिंह राठौर ने खुद सामने आकर सफाई देकर इस फेक न्यूज पर ब्रेक लगा दिया।Neha Singh Rathore viral video
Leave a Reply