Nepal Gen Z Protest : नेपाल में सोशल मीडिया नेपाल की सड़कों पर इन दिनों कुछ अलग ही नजारा देखने को मिल रहा है! इन दिनों नेपाल में सोशल मीडिया बैन के खिलाफ Gen Z प्रदर्शन कर रहे हैं! जिनका नेतृत्व एक युवा द्वारा किया जा रहा है ! इस प्रदर्शन से केपी शर्मा ओली की सरकार पर संकट मंडरा रहा है!
कई मंत्री अब तक इस्तीफा दे चुके हैं, नेपाल में चल रहे प्रदर्शन प्रदर्शन की वजह से कभी भी केपी शर्मा ओली की कुर्सी जा सकती है ! कई कांग्रेसियों ने ओली का साथ छोड़ दिया है! प्रदर्शनकारी लगातार केपी शर्मा ओली के आस्तीफे पर अड़े हुए हैं! वही केपी शर्मा ओली देश छोड़कर दुबई भागने की तैयारी कर रहे हैं!
Nepal Gen Z Protest हुआ तेज
अब नेपाल में प्रदर्शन के चलते जल रहा है हिंसक प्रदर्शन लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं !मंत्रियों के घर जलाए जा रहे हैं, और कई मंत्री डर के मारे इस्तीफा दे चुके हैं! इस बदलाव के केंद्र में एक ऐसा चेहरा है जिसने अकेले ही केपी शर्मा ओली की सियासत की बैंड बजा दी है आखिर यह शख्स है कौन-Nepal Gen Z Protest
नेपाल सरकार ने हाल ही में फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप, युटुब सेहत 26 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बैन लगा दिया था! इसके बाद से नेपाल में युवा इसके विरोध प्रदर्शन पर उतर आए थे! सोमवार को यह प्रदर्शन काफी हिसिक हो गया, जिसके बाद पुलिस ने भीड़ पर गोली भी चलाई!Nepal Gen Z Protest
जाने कौन हैं सुडान गुरुंग
इस दौरान कम से कम 20 लोग मारे गए और 200 से अधिक लोग घायल हो गए हैं! लगातार बढ़ रही इन घटनाओं के बाद सरकार ने सोशल मीडिया बैन हटा दिया! आसपास के सड़कों को सुरक्षित करने के लिए सेवा को तैनात किया गया ! रिपोर्ट के अनुसार नेपाल में सरकार नियंत्रण से बाहर हो गई है, जिसके वजह से केपी शर्मा ओली को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के लिए मजबूर किया जा रहा है ! इस सभी आंदोलन के पीछे जी युवा का चेहरा है उसका नाम सुडान गुरुंग या सुदन गुरुंग!
24 वर्षीय सुदन गौरांग जिसे नेपाल का”Gen Z क्रांतिकारी” कहा जा रहा है! यह ना ही कोई राजनीतिक पार्टी का सदस्य यह एक आम युवा है, जो देश की राजनीतिक से कुछ बदलाव की उम्मीद करता है! नेपाल में कोविड-19 गाड़ी के दौरान लोगों की खूब सहायता भी की थी ! नेपाल सरकार के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बैन लगाने के बाद Gen Z के हिंसक प्रदर्शनों का नेतृत्व सुदन गौरांग द्वारा किया जा रहा है!Nepal Gen Z Protest
Leave a Reply