Red Fort gold theft : देश की राजधानी के प्रतिष्ठित लाल किला परिसर से करोड़ों की चोरी का मामला अब धीरे-धीरे सामने आ रहा है! एक के बाद एक लगातार खुला से चौका देने वाले खुलासे हो रहे हैं! दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने इस चोरी के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है! जबकि अन्य दो आरोपियों की तलाश जारी है! इस चोरी में एक नहीं तीन कलश चोरी हुए जिनकी कीमत 1 करोड़ से ज्यादा थी, रिपोर्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश के हापुड़ से आरोपी गिरफ्तार किया गया है !
Table of Contents
करोड़ों की कीमत वाले तीन कलश हुए चोरी
पुलिस की जानकारी रिपोर्ट के अनुसार आरोपियों से पूछताछ में चौका देने वाला खुलासा हुआ है! जिसमें उन्होंने बताया कि सिर्फ एक ही नहीं बल्कि तीन सोने के कलश चोरी हुए थे! इनमें से एक कलश में सोने का नारियल भी था, जिसका वजन 760 ग्राम बताया जा रहा है! पुलिस की तलाशी के दौरान एक कलश बरामद कर लिया गया है, जबकि अभी भी दो और आप और कलश की तलाश जारी है !
जैन समाज के कार्यक्रम में सोने का कलश चोरी, सीसीटीवी में आरोपी की गतिविधियां कैद
धार्मिक आयोजन के दौरान रची गई साजिश
Thieves confidently enter Lal Qila in a Priests clothing and get away with 3 jars containing crores of gold and diamonds 😂
— D (@Deb_livnletliv) September 8, 2025
Such is the security of Historical Marvel's in the Nations Capital…
Finally, police have arrested one Bhupesh Varma from Uttar Pradesh.#RedFort pic.twitter.com/8bbJxlD0nK
3 सितंबर को लाल किला परिसर में आयोजित हुए जैन समुदाय के “दश लक्षण” महापर्व के दौरान यह घटना घटी इस कार्यक्रम में देशभर से श्रद्धालु शामिल हुए थे! और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे! इसी दौरान चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया! Red Fort gold theft
सीसीटीवी से उलझी गुत्थी Red Fort gold theft
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को देखकर आरोपी की पहचान की, जिसमें आरोपी ने धोती और चुन्नी पहने हुए देखा जा सकता है! आरोपी ने जैन समुदाय के लोगों की तरह ही धार्मिक कपड़े पहने हुए थे! उसकी भेष भूषा उसे भीड़ में छिपाने में मददगार साबित हुई सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि वह व्यक्ति एक बैग कंधे पर टंगे हुए जा रहा है! जिसमें उसने कलश और कई सरे गने भर रखे थे फोटोस सारी गतिविधियां साफ-साफ रिकॉर्ड लेकिन परिसर से निकलते ही वह गायब हो गया ! Red Fort gold theft
लाल किले से सोने-हीरे से जड़ित 1 करोड़ का कलश चोरी
— 🇮🇳Jitendra pratap singh🇮🇳 (@jpsin1) September 6, 2025
◆ परिसर में जैन समाज का एक अनुष्ठान चल रहा था और लोग अनुष्ठान में व्यस्त थे, तभी वहां रखा कलश चोरी हो गया
यह कलश सुधीर जैन नामक एक व्यापारी लाए थे
◆ कलश चोरी करने का वीडियो आया सामने #LalQuila | Lal Quila | Kalash pic.twitter.com/BExnuIiyw2
पुलिस की कार्रवाई पर उठे सवाल
इतने बड़े कार्यक्रम में पुलिस का क्या इंतजाम था और सुरक्षा पर काफी सवाल उठ रहे हैं ! जैन समुदाय के लोगों ने भी कई सवाल किए हैं कि आखिर यह सब कैसे हो पाया! दिल्ली पुलिस बाकी आरोपियों की तलाश कर रही है ! मामले की जांच तेजी से आगे बढ़ रही है इस घटना ने सुरक्षा हेतु कई सवाल खड़े कर दिए है! Red Fort gold theft
Leave a Reply