River Indie : वर्तमान समय में टीवी टू व्हीलर स्कूटर की मार्केट में काफी मांग बढ़ रही है ! लगातार बढ़ती इलेट्रिक स्कूटर की मांग को देखते हुए कई कंपनियां अपने नए EV स्कूटर मार्केट में लॉन्च कर रहे हैं ! EV स्कूटर काफी फायदेमंद होने के साथ इसके फीचर्स भी इतने शानदार होते हैं कि हर कोई इनकी ओर अट्रैक्ट होता है ! भारतीय मार्केट में इलेक्ट्रिक टू व्हीलर की ग्रोथ काफी तेजी से बढ़ती जा रही है ! EV स्कूटर के काफी फायदे होते हैं जिसके चलते उनकी मांग भी दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है !
मार्केट में River कंपनी ने भी अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर River Indie को लांच किया है ! इस इलेक्ट्रिक टू व्हीलर ने पूरे टू व्हीलर मार्केट में हलचल मचा दी है ! रिवर कंपनी का यह नया इलेक्ट्रिक टू व्हीलर स्कूटर न केवल देखने में बल्कि अपनी दमदार फीचर्स और अच्छी रेंज के लिए भी काफी फेमस हो रही है ! इस स्कूटर में आपको काफी सारे ऑप्शन देखने को मिलने वाले हैं ! यह स्कूटर मस्क्युलर बॉडी, एलइडी लाइट्स और चौड़े टायर के साथ देखने को मिलता है ! इसके शानदार फीचर्स इस इलेक्ट्रिक टू व्हीलर को काफी प्रीमियम लुक देते हैं !
Table of Contents
River Indie की बैटरी रेंज और परफॉर्मेंस
रिवर कंपनी ने अपने नए इलेक्ट्रिक टू व्हीलर स्कूटर में 25 लीटर की सबसे बड़ी स्टोरेज स्पेस दी है इसमें 6.7 6.7kW की पिक पावर है कुछ स्रोतों में रेंज को 220 किमी तक बताया जा रहा है, जो Eco मोड और नए कूलिंग सिस्टम कारण संभव दिखता है ! फुटपेग, क्रैश गार्ड, फोल्डेबल सवारी के लिए स्मार्ट डिजाइन — सब कुछ City & SUV यूज का ख्याल रखता है !
इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 90 Km/h होने वाली है ! जो शहर के साथ हाईवे पर भी बेस्ट परफॉर्मेंस देने वाला है ! वही यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 0 से 40 Km/h की स्पीड सिर्फ 3.9 सेकंड में पकड़ सकता है ! स्टैन्डेर्ड चार्ज से Indie 5 घंटे में 80 फ़ीसदी तक चार्ज किया जा सकता है ! 14‑इंच व्हील्स + मजबूत टेलिस्कोपिक फ्रंट और ट्विन-स्प्रिंग रियर सस्पेंशन = SUV-फीलिंग !
River Indie ने दी Ola & Ather की चुनौतियाँ
Body panels टूटने की शिकायतें, रिपेयर और सर्विसिंग में दिक्कतें होने की वजह से यह रिवर हिंदी ओला को चुनौतियां दे सकती हैं ! Ather एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर है लेकिन ₹1.58 लाख से महंगी, और स्टोरेज भी कम होना और कीमत में इतना ज्यादा फर्क होने का कारण इसके लिए कई मुश्किलें खड़ा करता है !
River Indie की कीमत और बनावट
बात करें इस शानदार लुक की तो इसकी बनावट में रिवर कंपनी ने 14‑इंच व्हील्स + मजबूत टेलिस्कोपिक फ्रंट और ट्विन-स्प्रिंग रियर सस्पेंशन के साथ SUV-फीलिंग आप को मिलने वाली है यह इंडियन सड़कों पर भरोसेमंद रफ़्टफ अनुभव देती है ! एक Reddit यूजर ने बताया कि खुली सड़कों पर 14″ व्हील्स ने Ather Rizta के मुकाबले बेहतर परफॉर्मेंस देती हैं !
अब जानते हैं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत भारत देश में रिवर कंपनी ने अपनी शानदार इलेक्ट्रिक River Indie की एक्स-शोरूम कीमत लगभग ₹1.25 लाख निर्धारित की गई है ! जबकि Ather 450X ₹1.58 लाख और Ola S1 Pro ₹1.29 लाख से शुरू होती है ! अगर आपका भी इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने का बजट इतना है तो आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की और बढ़ सकते हैं लेकिन अगर आप सोचते हैं कि रिवर हिंदी दूसरी इलेक्ट्रिक स्कूटर के मुकाबले सस्ता है तो सस्ता होना मतलब ब्रांड के मुकाबले रेंज स्पेस और फीचर्स में भी कोई समझौता नहीं होता है !