Taarak Mehta Sunderlal Jethalal: तारक मेहता के सुंदरलाल ने जेठालाल से लिया उधर फैन ने किया गुणा भाग, सुनकर रकम आपके उड़ जाएंगे होश

Taarak Mehta Sunderlal Jethalal : टीवी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा काफी लंबे समय से लोगों का लोकप्रिय टीवी सीरियल बना हुआ है ! आज भी घरों में तारक मेहता का उल्टा चश्मा देखा जाता है ! छोटे से लेकर बड़ों तक की पसंद बना तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल के अब तक 4000 एपिसोड पूरे हो चुके हैं ! पिछले 17 सालों से यह सीरियल लोगों को खूब हंस रहा है ! आज भी तारक मेहता के उल्टा चश्मा सीरियल को बहुत पसंद किया जाता है !

इसी बीच इस सीरियल के कुछ ऐसे फन भी हैं ! जिसने कुछ ऐसा कर दिया जिसके बाद वह चर्चा में आ जाते हैं ! हाल ही में तारक मेहता के उल्टा चश्मा सीरियल के एक जबरदस्त फैन ने ऐसा कार्य कर दिया है कि हर कोई सुनकर हैरान हो रहा है ! अगर आप भी यह सीरियल देखते हैं तो आपके लिए यह काफी हैरान कर देने वाली खबर होने वाली है ! इस सीरियल में अब तक सुंदरलाल ने अपने जीजा जी जेठालाल से जितने भी पैसे उधार में लिए हैं ! उन सब को इस फैन के द्वारा गुणा , भाग किया गया है और जो रकम सामने आई है ! वह सब को हैरान कर देने वाली है चलिए जानते हैं क्या है पूरा किस्सा ? Taarak Mehta Sunderlal Jethalal Total Debt

Taarak Mehta Sunderlal Jethalal

तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल जितना लोगों में पसंद किया जाता है ! उतना ही हर कोई इस सीरियल के किरदारों से खुद को जुड़ा हुआ महसूस करता है ! इसी का एक उदाहरण यह फैन है जिसने जेठालाल के पैसों का पूरा हिसाब लगाया है ! सीरियल में अक्सर सुंदरलाल अपने जीजा जी जेठालाल से पैसे लेता हुआ दिखाई देता है ! लेकिन कभी भी उन्हें वापस नहीं करता ! लगातार कई एपिसोड में इसी तरह से सुंदरलाल को पैसे लेते हुए दिखाया गया है ! हाल ही में एक फैन ने इस पूरे पैसों का हिसाब किताब किया जिसकी रकम चौका देने वाली है ! इस फैन ने टलीचक्कर के इंस्टाग्राम पेज पर अपनी इस पोस्ट को शेयर किया है !

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर होने के बाद काफी चर्चा में बनी है ! क्योंकि इतनी बड़ी रकम देख हर किसी के होश उड़ गए हैं ! अपनी पोस्ट में फैन ने लिखा कि कैसे उसे जमा , घटा , गुणा , भाग करके पता चला कि अब तक सुंदरलाल ने जेठालाल से कितने पैसे उधार लिए हैं ! यह रकम सुंदरलाल के खाने से लेकर फ्लाइट के खर्चे तक का पूरा हिसाब बताती है ! अपने पोस्ट में व्यक्ति ने बताया कि पूरा निष्कर्ष निकालने के बाद सुंदरलाल ने जेठालाल को 20 लख रुपए तक की रकम लौटना है ! सोशल मीडिया पर इस पोस्ट को बहुत पसंद किया जा रहा है !

तारक मेहता का उल्टा चश्मा इस हफ्ते भी नंबर वन पोजीशन पर बना हुआ है ! TMKOC शो के वर्तमान एपिसोड में भूतनी का ट्रैक चल रहा है ! कुछ समय पहले काफी एक्टर दिलीप जोशी और मुनमुन दत्ता को लेकर अफवाहें फैल रही थी , कि उन्होंने तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो को छोड़ दिया है ! लेकिन जल्द ही आपको इस एपीसोड में उनकी वापसी देखने को मिलेगी ! Taarak Mehta Sunderlal Jethalal

Indian Railways New Rules : 1 जुलाई से रेलवे में लागू होंगे नए नियम जाने यात्रियों पर क्या होगा इनका असर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related posts