UPI New Rules : UPI पेमेंट करने पर यह बैंक वसूलेगा बड़ा चार्ज, ग्राहकों को लगा झटका जाने पूरी खबर

UPI New Rules : वर्तमान समय में हर कोई डिजिटल पेमेंट करता है! बड़े-बड़े व्यवसाय चलाने में और पैसों के लेनदेन के लिए ज्यादातर UPI पेमेंट की जाती है! बदलते समय के साथ पैसे का लेनदेन भी काफी हद तक बदल चुका है! नकद पैसे की जगह ऑनलाइन पैसों का लेनदेन ज्यादा बढ़ गया है! ऐसे में UPI New Rules लागू किए गए हैं! इन नियमों के लागू होने के बाद यूपीआई पेमेंट करने वालों की समस्या बढ़ने वाली है! हाल ही में ICICI बैंक ने अपने ग्राहकों को UPI पेमेंट करने पर चार्ज लगाने का नियम बनाया है! बैंक की तरफ से यह नियम 1 अगस्त से लागू कर दिया जाएगा!UPI New Rules

वर्तमान समय में ऑनलाइन पेमेंट काफी प्रचलित है! ज्यादातर ऑनलाइन पेमेंट ही की जानी पसंद की जाती है! पेमेंट आज यूपीआई से किए जाते हैं! ऐसे में देश के एक दिग्गज प्राइवेट बैंक ICICI ने अपने ग्राहकों को एक बड़ा झटका दे दिया है! जानकारी के अनुसार अब पेमेंट एग्रीगेटर से पेमेंट करने पर ट्रांजैक्शन फीस ली जाएगी! यह नियम 1 अगस्त 2025 से लागू होने जा रहा है! जानकारी के अनुसार यह चार्ज अभी सिर्फ मर्चेंट खातों से ही लिए जाएंगे! मर्चेंट यानी बिजनेसमैन को संबोधित किया गया है, जैसे कि दुकानदार रेस्टोरेंट चलाने वाले या बड़े व्यवसाय करने वाले इत्यादि! UPI New Rules

UPI New Rules के मुताबिक कितना देना होगा चार्ज

अगर आप भी कोई बिजनेस चलते हैं और आपका अकाउंट ICICI बैंक में है, तो आपके प्रति ट्रांजैक्शन पर 0.02 फीसदी चार्ज देना होगा! इस चार्ज की अधिकतम लिमिट 6 रुपए से ज्यादा नहीं होगी! अगर आपका अकाउंट ICICI बैंक में एसक्रो अकाउंट ना नहीं हुआ तो आपको इसी ट्रांजैक्शन के लिए 0.04 चार्ज देना पड़ेगा! बैंक के नए नियमों के अनुसार अधिकतम चार्ज ₹10 प्रति ट्रांजैक्शन से ज्यादा नहीं होगा!UPI New Rules

Jaya Bachchan slaps Shah Rukh Khan comment: जब जया बच्चन ने कहा– ‘अगर शाहरुख खान मेरे घर ….तो मैं उन्हें थप्पड़ मार दूंगी’

जाने क्यों वसूला जा रहा है चार्ज

सरकार की ओर से किसी भी बिजनेसमैन से चार्ज वसूल नहीं जाता अभी शून्य है! लेकिन 1 अगस्त के बाद यह चार्ज वसूला जाएगा! यूपीआई के और UPI New Rules बदले गए हैं जैसे कि बैलेंस चेक करने की लिमिट में बदल गई है! अगर आप फ्री में बैलेंस चेक करते हैं तो आपको एक लिमिट मिलती है! सिर्फ आप उसी के मुताबिक फ्री में नहीं कर पाएंगे अगर आप लिमिट से बाहर गए तो आपको उसके लिए पैसे देने होंगे!UPI New Rules

ऐप में बैंक खाता चेक करना, अगर आप यूपीआई एप से अपना बैंक खाता चेक करते हैं, तो आपको उसके लिए पेमेंट करनी होगी! यूपीआई पेमेंट पर यह लिमिट इसलिए लगाई गई है ताकि जरूरी पेमेंट्स पर यूजर्स को परेशानी ना हो! कई बार हम देखते हैं कि जब भी हम ऑनलाइन पेमेंट करते हैं तो सर्वर डाउन होता है या हमारी पेमेंट फेल्ड बताई जाती है! आने वाले समय में इस तरह की परेशानियां न हो इसकी वजह से यह नियम बनाए गए हैं!UPI New Rules

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related posts